रविवार, 5 दिसंबर 2021

मज़बूत खुरदरे हाथ

कुछ नाजुक मुलायम हाथ
जिन्होंने पहनी है
सोने की अंगूठियाँ
वो कर रहे हैं राज,
उन मज़बूत खुरदरे
और मेहनतकश हाथों पर
जिनके खून और पसीने से
ये धरती लाल है,
लोहे से मजबूत हाथ
शेर सा ज़िगर
फिर भी कर रहें है राज
कुछ नाज़ुक मुलायम हाथ,
लेकिन कभी ना कभी
ये मज़बूत खुरदरे हाथ
अपना हक़ छीन कर
फिर से करेंगे राज,
और वो नाज़ुक मुलायम हाथ
डर से खोल देंगे
अपनी सोने की अंगूठियाँ।

2 टिप्‍पणियां:

  1. आपने मेहनतकश हाथों की ताकत को जिस साफ़ अंदाज़ में रखा है, वो सीधे दिल पर लगता है। मैं भी अक्सर सोचता हूँ कि असली दुनिया इन्हीं खुरदरे हाथों पर टिकी है, फिर भी चमकते हाथ हुकूमत चला लेते हैं। आपकी लाइनें उम्मीद भी देती हैं, क्योंकि ये हाथ एक दिन अपना हक खुद उठा लेंगे।

    जवाब देंहटाएं

NILESH MATHUR

यह ब्लॉग खोजें

www.hamarivani.com रफ़्तार