रविवार, 19 दिसंबर 2021

बड़े पेट वाले जादूगर


सपने वो भी देखते हैं 
जिनकी हथेलियाँ खुरदरी हैं
और पीठ पर
जिनके छाले हैं,
उनके माथे से
बहता पसीना
पलकों से हो कर
ज़मीन पर टपकता है,
वो पसीना धो देता है
पलकों में छुपे सपनों को
और उनके कुछ सपने
छीन लेते हैं
बड़े पेट वाले जादूगर
जिनकी तिजोरियों में
ढेर लगा है सपनों का
न जाने कितने सपने
दम तोड़ चुके हैं
इन तिजोरियों में,
लेकिन देखना
किसी दिन ये खुरदरे हाथ
इन तिजोरियों को तोड़ कर
अपने सपनों को छीन लेंगे,
और इन बड़े पेट वाले
जादूगरों के पेट
पीठ से चिपक जाएंगे
उस दिन।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

NILESH MATHUR

यह ब्लॉग खोजें

www.hamarivani.com रफ़्तार