सोमवार, 17 जनवरी 2011

मेरा कुछ सामान

एक समय था जब जीवन में बहुत संघर्ष चल रहा था, उस समय की कुछ अजीब सी रचनाएँ..........

(1) मेरा जूता

मेरे पैर का अंगूठा
अक्सर मेरे
फटे हुए जूते में से
मुह निकाल कर झांकता है
और कहता है...
कम से कम अब तो
रहम करो
इस जूते पर और मुझ पर
जब भी कोई पत्थर देखता हूँ
तो सहम उठता हूँ ,
इतने भी बेरहम मत बनो
किसी से कर्ज ले कर ही
नया जूता तो खरीद लो !

(२) मेरी कमीज

मेरी कमीज
जिसकी जेब
अक्सर खाली रहती है
और मेरी कंगाली पर
हंसती है,
मैं रोज सुबह
उसे पहनता हूँ
रात को पीट पीट कर
धोता हूँ
और निचोड़कर सुखा देता हूँ
शायद उसे
हंसने की सजा देता हूँ !

(3)मेरी पतलून

मेरी पतलून
जो कई जगह से फट चुकी है
उसकी उम्र भी
कब की खत्म हो चुकी है,
फिर भी वो बेचारी
दम तोड़ते हुए भी
मेरी नग्नता को
यथासंभव ढक लेती है,
फिर
परन्तु मैं
भी नयी पतलून खरीदने को आतुर हूँ !

(4) मेरा ट्रांजिस्टर

आज फिर से
मेरा ट्रांजिस्टर
याचना सी कर रहा है मुझसे
अपनी मरम्मत के लिए,

एक समय था
जब बहुत ही सुरीली तान में
वो बजता था
और मैं भी
उसके साथ गुनगुनाता था,

पर आज
मरघट सा सन्नाटा है
मेरे घर में
बिना ट्रांजिस्टर के !

(5) मेरा फूलदान

मेरे घर का फूलदान
जिसे मैंने
नकली फूलों से सजाया है,

अक्सर मुझे
तिरछी नज़रों से देखता है,

मानो कह रहा हो....
कि तुम भी
इन्ही फूलों जैसे हो
जो ना तो खुश्बू देते है
और ना ही
जिनकी जड़ें होती है !

34 टिप्‍पणियां:

  1. bahut badhiya poetry...lekin aap to picture me bahut hi dashing lag rahe hain...?

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत मर्मस्पर्शी रचनाएं....क्या खूब अंदाज़ है आपका, हर नज़्म दिल को छू गई.

    जवाब देंहटाएं
  3. ab ye rachna to vatvriksh ki chhanw me honi chahiye n ... to bhej dijiye mujhe tasweer blog link parichay ke saath

    जवाब देंहटाएं
  4. आपका यह सामान संघर्षों की कहानी बता रहा है ..खूबसूरत अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  5. .

    अपने से जुड़ी चीज़ों पर अच्छी कही.
    नयापन लगा आपके रचनाओं में.

    .

    जवाब देंहटाएं
  6. anvarat sangharsh ka naam hi jindgi hai .
    bahut hi yatharthparak imandar rachna ..
    yahi to hai kavita!

    जवाब देंहटाएं
  7. जूते, कमीज, पतलून आदि आदि भी जिससे बातें करते हों वह शख्स कितना खुशनसीब होगा !

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत मर्मस्पर्शी रचनाएँ | बहुत सुन्दर शब्दों में ढाला है आपने| धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  9. jooton se batyaane ka apna hi maza hai...

    wah, maza aa gaya.

    जवाब देंहटाएं
  10. सभी मुक्तक बन गये है।

    सार्थक रचनाएं

    जवाब देंहटाएं
  11. इस लाजवाब रचना के लिए मेरी बधाई स्वीकार करें...आपका ब्लॉग जितना आकर्षक है उतना ही श्रेष्ठ आपका लेखन है...
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  12. बेहद मार्मिक और दिल से निकली बातें. सराहनीय प्रस्तुति.

    जवाब देंहटाएं
  13. कि तुम भी
    इन्ही फूलों जैसे हो
    जो ना तो खुशबू देते है
    और ना ही
    जिनकी जड़ें होती है !

    वाह, नीलेश जी, क्या खूब लिखा है आपने।
    एकदम नए कथ्य, नए बिम्ब और नए भाव...क्या कहने।
    इन कविताओं को पढ़कर काव्य-पिपासा कुछ तृप्त हुई।

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत खूब ....
    अपनी अभिव्यक्ति का बढ़िया शब्द चित्र खींचा है ! शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  15. नीलेश भाई! कहाँ आप दर्द और मृत्यु के अंधकार में भटक रहे थे.. ये हुई न बात! जिसके पास इतनी दौलत हो वो सुखी है! बहुत सुंदर कृति!! जीवित रखिये इस सम्वेदना को और पकड़ कररखिये इस पल को!!

    जवाब देंहटाएं
  16. संघर्ष बयां करती हुई सुंदर रचना -
    शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  17. वाह ..निलेश जी ...बहुत सुन्दर रचनाएँ .. दिल को छु जाती हैं ये अंगूठे की जूते से आवाज , कमीज की . पतलून की , ट्रांजिस्टर की और फूलदान की आवाज... और इनसे जुडी आपकी कविता की आवाज ..

    जवाब देंहटाएं
  18. मेरी कमीज
    जिसकी जेब
    अक्सर खाली रहती है
    और मेरी कंगाली पर
    हंसती है,
    मैं रोज सुबह
    उसे पहनता हूँ
    रात को पीट पीट कर
    धोता हूँ
    और निचोड़कर सुखा देता हूँ
    शायद उसे
    हंसने की सजा देता हूँ ...
    नीलेश जी ... जीवन् के कुछ लम्हें जो हमेशा जेहन में रहते हैं ... उन लम्हों को समेत कर लिखी सभी रचनाएँ कमाल हैं ....

    जवाब देंहटाएं
  19. जीवन में यह केवल वस्तुएँ नहीं हैं । इन वस्तुओं के निर्माण ,उनके निर्माणकर्ता ,उनका श्रम सब कुछ मुखर है इनमें इसलिये यह निर्जीव होते हुए भी इनमें संवेदना दिखाई देती है ।

    जवाब देंहटाएं
  20. जिसकी जेब
    अक्सर खाली रहती है
    और मेरी कंगाली पर
    हंसती है,
    मैं रोज सुबह
    उसे पहनता हूँ
    रात को पीट पीट कर
    धोता हूँ
    और निचोड़कर सुखा देता हूँ
    शायद उसे
    हंसने की सजा देता हूँ !

    कमीज को कंगाली पर हंसने की सजा... बेजोड़ रचना... सीधी और सच्ची संवेदनशील अभिव्यक्ति.
    मंजु

    जवाब देंहटाएं
  21. जीवन की कटु सच्चाइयों से साक्षात्कार कराती मार्मिक कविताओं के लिए हार्दिक बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  22. बेहतरीन नज्में..दिल को छू लेती हैं

    जवाब देंहटाएं
  23. आज आपकी यह रचना और ब्लॉग चर्चामंच पर सुशोभित है .. आपका इस सुन्दर रचना के लिए आभार



    http://charchamanch.uchcharan.com/2011/01/blog-post_21.html

    जवाब देंहटाएं
  24. निलेश जी पहले ये कोट उतार कर
    फटी कमीज़ और पतलून पहनिए
    फिर लिखियेगा ऐसी कवितायेँ ......

    खैर....
    फूलदान और कमीज़ सबसे बेहतर लगीं ......

    जवाब देंहटाएं
  25. हीर जी, माफ़ कीजिएगा, जब कमीज और पतलून फटी हुआ करती थी तब की ही लिखी हुई है! और ये कोट बहुत मेहनत की कमाई से खरीदा हुआ है!

    जवाब देंहटाएं
  26. जवाब देने के लिए शुक्रिया निलेश जी .....
    जरा सा भूमिका में स्पष्ट कर देते कि ये नज्में आज क़ी नहीं ... तंगहाली अवस्था की हैं ...
    तो मुझ जैसों कोट दिखाई न देता न .....हा...हा...हा....
    मजाक कर रही हूँ ....

    जवाब देंहटाएं
  27. हीर जी, भूमिका में स्पष्ट लिखा हुआ है आप ने पढ़ा नहीं!

    जवाब देंहटाएं
  28. Nilesh ji... bahut khoob. Bahut achhe dhang se aapne apne sangharsh ko vayan kiya hai........

    जवाब देंहटाएं
  29. aapne apne sangharsh ko is kavita main bahut sahejkar rakha hai...bahut achcha laga

    जवाब देंहटाएं
  30. निलेश जी ...बहुत सुन्दर रचनाएँ .. दिल को छु जाती हैं

    जवाब देंहटाएं
  31. आदत.......मुस्कुराने पर
    टीवी पर ठगी का धंधा जोरों पर ........!
    नई पोस्ट पर आपका स्वागत है

    जवाब देंहटाएं

NILESH MATHUR

यह ब्लॉग खोजें

www.hamarivani.com रफ़्तार