रविवार, 12 फ़रवरी 2012

शुक्रिया ज़िंदगी



आज मेरी उम्र ने एक कदम और बढाया है, जो भी जीवन पथ पर मिले उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूँ, जीवन में बहुत स्नेह मिला है, ठोकर भी बहुत खाई, क्या हुआ जो कुछ चोटें और घाव लगे, इन ठोकरों ने ही सही मायने में जीना सिखाया, फिर भी आज जब जीवन का बही खाता निकाल कर देखा तो स्नेह, अपनत्व और दोस्तों का पलड़ा भारी था!  


जिन्होंने मुझे  
स्नेह दिया
उनका तहे दिल से 
शुक्रिया,
32 years ago
जो खेले 
मेरी भावनाओं से
और जिन्होंने 
जख्म दिए 
उनका भी शुक्रिया,


उम्र यूँ ही गुज़र जाएगी
बीता हुआ 
हर एक लम्हा 
याद आएगा ,


बीते हुए लम्हों को
जब आईने में 
देखता हूँ
रंग बिरंगी सी 
तस्वीर उभर कर आती है,
कहीं कहीं 
कुछ धब्बे ज़रूर हैं
कुछ घाव 
और चोट के 
निशान भी हैं   
और संघर्ष की 
दास्तान है, 
पर फिर भी
बहुत हसीन लम्हों में 
सिमटी है ज़िन्दगी मेरी! 



शनिवार, 11 फ़रवरी 2012

कबाड़ी की कविता




कबाड़ी हूँ 
खरीदता हूँ बेचता हूँ 
लेकिन शब्दों को 
सहेज कर रखता हूँ
उन्हें तराश कर 
एक नयी शक्ल देने का 
प्रयास करता हूँ ,
मेरा व्यवसाय भी सहायक है मेरा 
कभी कभी हथोड़े की आवाज 
और मजदूर का पसीना भी शब्द देते हैं मुझे 
इंसान का पिघलना तो नहीं लेकिन 
लोहे का गलना अक्सर देखता हूँ,
ट्रक के घूमते  पहिये में 
जीवन की गति देखता हूँ 
और पंचर टायर में  
जीवन का यथार्थ नजर आता है,
टूटे हुए पुर्जों को देखकर
समझ में आता है कि
रिश्तों की तरह 
इन्हें फिर से जोड़ा तो जा सकता है 
लेकिन वो मजबूती फिर नहीं रहती,  
रेल की पुरानी पटरियां 
बताती है मुझे 
कि सहना क्या होता है 
वे घिस तो जाती हैं 
लेकिन टूटना उन्हें नहीं आता, 
छेनी पर हथौड़े की चोट को
और हथौड़ा चलाते हाथों को 
बहुत नजदीक से देखा है मैंने 
मैंने देखी है उन हाथों की मजबूती ,
मैंने देखा है 
उन मजबूत कन्धों को 
जो उठाते हैं खुद से भी ज्यादा भार  
लेकिन झुकते नहीं, 
सचमुच मैं कबाड़ी हूँ 
हर पुरानी चीज की 
कद्र जानता हूँ 
पुराने रिश्तों को निभाता हूँ 
पुराने दोस्तो को पहचानता हूँ,
हाँ मैं कबाड़ी हूँ 
सब कुछ खरीद
और बेच सकता हूँ 
सिर्फ ईमान को छोड़ कर । 

NILESH MATHUR

यह ब्लॉग खोजें

www.hamarivani.com रफ़्तार