दुखों को
निशब्द पीते हुए
घुट घुट कर
जीते हुए
औरत अब प्रश्न करने लगी है
ज़िन्दगी से................
क्या इसी का नाम
ज़िन्दगी है?
अगर हाँ
तो मौत क्या है?
ये प्रश्न सुन
ज़िन्दगी निशब्द हो जाती है
और समाज के माथे पर
सलवटें उभर आती है,
और फिर वो कहता है......
किसने दिया औरत को ये हक
की वो ज़िन्दगी से
इस तरह के प्रश्न करे,
और साथ ही घबरा जाता है वो
कि इस प्रश्न कि गूंज
कोई तूफ़ान ना खड़ा कर दे,
बहुत चिंताजनक है ये
कि औरत अब
प्रश्न करने लगी है जिंदगी से!
स्त्री के मन को पढ़ कर यूँ लिखना ...बहुत सटीक और सार्थक है....
जवाब देंहटाएंसुंदर, सटीक और सधी हुई ।
जवाब देंहटाएंमेरे पास शब्द नहीं हैं!!!!
जवाब देंहटाएंmathur ji aapki tareef ke liye...
अच्छी रचना शुरू से अंत तक प्रभावशाली ....///पिछले कुछ दिनों से गाँव गया हुआ था .....आपकी पिछली कुछ रचनाएं नहीं पढ़ पाया समय निकालकर पढता हूँ
जवाब देंहटाएंबेहद सार्थक और करीबी रचना है.
जवाब देंहटाएंस्त्रियों को हक ही कहाँ है प्रश्न पूछने का
बहुत बढ़िया पोस्ट.
जवाब देंहटाएंमन को छू जाने वाले भाव| स्त्री मन को करीब से जाना है आपने
जवाब देंहटाएंआशा
बहुत सटीक रचना!!
जवाब देंहटाएंएगो औरत का दिल से सोचकर लिखा हुआ कबिता है... पुरुष मन से नारी बिचार… ई सवाल का कोनो जवाबो नहीं है समाज के पास…
जवाब देंहटाएंनिलेश भाई, लाजवाब !!
बहुत बढ़िया पोस्ट!
जवाब देंहटाएंवाह क्या रचना प्रस्तुत की आपने..सुंदर भावपूर्ण और लयबद्ध वाकी बहुत सुन्दर रचना है
जवाब देंहटाएंsatik varna n
जवाब देंहटाएंwell said
जवाब देंहटाएंसुंदर भावपूर्ण और लयबद्ध रचना ।
जवाब देंहटाएंअच्छी रचना है ... समाज को यदि सुधारना है तो औरत का हक दिलाना ज़रूरी है ...
जवाब देंहटाएंbahut acchhi lagi ye rachna..
जवाब देंहटाएंkyu na kare prashn aurat zindgi se
jab vo kar sakti hai prashn yamraz se to
aakhir zindgi kya cheez hai????
kya zindgi bhi purush pradhan samaz ki niwasi hai?
apki is sateek rachna par badhayi.
..और समाज के माथे पर
जवाब देंहटाएंसलवटें उभर आती है,
और फिर वो कहता है......
किसने दिया औरत को ये हक..
...सुंदर कटाक्ष.
दरअसल औरत भी एक इन्सान है और उसे सवाल करने का हक है |इस अर्थ को और विस्तार दिया जा सकता है कविता में ।
जवाब देंहटाएंबहुत सटीक और सार्थक
जवाब देंहटाएंशरद जी, आपके सुझाव पर मैं अवश्य गौर करूँगा!
जवाब देंहटाएंnilesh li
जवाब देंहटाएंek vicharoktejk rchna se aapne ru b ru kraya mai iske hi sndrbh me apni ek kvita blog pr dal rhi hu . aapke comment ki prtiksha rhegi .