सोमवार, 26 सितंबर 2011

क्षणिकाएँ




(1)
पर्दा करने लगी है 
आजकल शर्म 
बेहयाई 
घूँघट उठा रही है। 


(2)
मैं कोशिश करूंगा 
कि सिर्फ शब्दों के जाल ना बुनू 
शब्दों के परे भी इक जहाँ है 
कभी उधर का भी रूख करूँ। 


(3) 
वो अवरोधों से
बचकर निकल जाते हैं
हमें अवरोधों से बचना नहीं 
उन्हे ध्वस्त करना है।  

(4)
वर्तमान ही भविष्य का 
आधार बनाता है 
अतीत के आँगन मे बिखरे 
सपनों को साकार बनाता है। 

(5)
दर्द को 
सार्वजनिक बना देते हैं आँसू 
और सहानुभूति का पात्र 
बना देते हैं आँसू। 


21 टिप्‍पणियां:

  1. मैं कोशिश करूंगा
    कि सिर्फ शब्दों के जाल ना बुनू
    शब्दों के परे भी इक जहाँ है
    कभी उधर का भी रूख करूँ।

    बहुत खूब कहा है आपने ।

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह बहुत खूब ........हर शब्द शब्द ....अपने आप में पूर्ण है .....
    --

    जवाब देंहटाएं
  3. दर्द को
    सार्वजनिक बना देते हैं आँसू
    और सहानुभूति का पात्र
    बना देते हैं आँसू।
    भावों की सुंदर अभिव्यक्ति बधाई

    जवाब देंहटाएं



  4. सुंदर क्षणिकाएं हैं नीलेश जी !
    बहुत समय हो गया संवाद नहीं हुआ अपने बीच … :)



    आपको सपरिवार
    नवरात्रि पर्व की बधाई और
    शुभकामनाएं-मंगलकामनाएं !

    -राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  5. मैं कोशिश करूंगा
    कि सिर्फ शब्दों के जाल ना बुनू
    शब्दों के परे भी इक जहाँ है
    कभी उधर का भी रूख करूँ....बहुत सुन्दर कहा...

    जवाब देंहटाएं
  6. हर क्षणिका बहुत अच्छी लगी ....कोशिश शब्दों के पार के जहां को जानने की ...

    जवाब देंहटाएं
  7. दर्द को
    सार्वजनिक बना देते हैं आँसू
    और सहानुभूति का पात्र
    बना देते हैं आँसू

    sari bahut acchi hain....par yeh mujhe kuch khas lagi

    जवाब देंहटाएं
  8. पर्दा करने लगी है
    आजकल शर्म
    बेहयाई
    घूँघट उठा रही है। .....waah! kya baat hai......

    जवाब देंहटाएं
  9. कल 14/12/2011 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्‍वागत है, मसीहा बनने का संस्‍कार लिए ....

    जवाब देंहटाएं
  10. बेहतरीन क्षणिकाएँ हैं सर!

    सादर

    जवाब देंहटाएं

NILESH MATHUR

यह ब्लॉग खोजें

www.hamarivani.com रफ़्तार