मंगलवार, 28 जून 2011

भूल कर मुस्कुराना

ना जाने क्या हुआ है 
आज इंसान को
भूल कर  मुस्कुराना
ओढ़ ली है 
चादर विषाद की,
किसी को डर है
मर जाने का 
तो कोई जिन्दा लाश 
बना फिरता है,
तिजोरियों में 
बंद है मुस्कान
लबों पे ताले जड़े हैं
रातें अक्सर 
बीत जाती हैं
करवटें बदलते हुए,
कोई शिखर से 
फिसल कर 
औन्धे मुँह गिरा है
ज़मीन पर 
तो कोई
माथे पर सलवटें लिए
शिखर पर 
चढ़ने को बेताब है,
कोई भूख से बेहाल है
तो किसी को  
बदहजमी की शिकायत है,
कोई पी रहा है 
ग़मों को घोल कर
शराब में   
तो किसी को
फिक्र है 
मुरझाये हुए गुलाब की,
ना जाने क्या हुआ है 
आज इंसान को
भूल कर मुस्कुराना
ओढ़ ली है 
चादर विषाद की!

17 टिप्‍पणियां:

  1. माथे पर सलवटें लिए
    शिखर पर
    चढ़ने को बेताब है,
    सही बात अक्सर ऐसा होता है

    जवाब देंहटाएं
  2. ना जाने क्या हुआ है
    आज इंसान को
    भूल कर मुस्कुराना
    ओढ़ ली है
    चादर विषाद की.....its true...?

    जवाब देंहटाएं
  3. ना जाने क्या हुआ है
    आज इंसान को
    भूल कर मुस्कुराना
    ओढ़ ली है
    चादर विषाद की!kyonki andar me rah gai hai sirf bhautik chaah

    जवाब देंहटाएं
  4. सच बयान करती हुई खुबसुरत रचना। आभार।

    जवाब देंहटाएं
  5. ना जाने क्या हुआ है
    आज इंसान को
    भूल कर मुस्कुराना
    ओढ़ ली है
    चादर विषाद की,
    .....bahut sundar abhivyakti...utkrist rachna.

    जवाब देंहटाएं
  6. ना जाने क्या हुआ है
    आज इंसान को
    भूल कर मुस्कुराना
    ओढ़ ली है
    चादर विषाद की...सही कहा आप ने...सुन्दर अभिव्यक्ति....

    जवाब देंहटाएं
  7. मुस्काने के सपने भी नहीं आते आजकल ...सच है आपकी रचना में

    जवाब देंहटाएं
  8. गुरु ऑफ जॉय से मिलने के बाद भी यह शिकायत !

    जवाब देंहटाएं
  9. सुन्दर भाव और अभिव्यक्ति के साथ ज़बरदस्त रचना! हर एक पंक्तियाँ लाजवाब लगा! बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  10. बदला
    बदली फितरत
    बदल गई है
    मुस्कराहट उसकी

    anu

    जवाब देंहटाएं
  11. इन्सान बदला
    बदली फितरत
    बदल गई है
    मुस्कराहट उसकी

    जवाब देंहटाएं
  12. हम खुद हँसना भूल गए हैं और हंसाने का तो सवाल ही नहीं पैदा होता !
    शुभकामनायें नीलेश !

    जवाब देंहटाएं
  13. हाँ बताओ तो ऐसा क्यों है?लिखी तो बात सच्ची है पर....जवाब भी तुम ही जानते हो.

    जवाब देंहटाएं

NILESH MATHUR

यह ब्लॉग खोजें

www.hamarivani.com रफ़्तार