रविवार, 6 फ़रवरी 2011

क्षणिकाएँ

(1)
शमा रात भर जलती रही
रात बेरहम ढलती नहीं
भोर की किरणों ने
बहुत देर कर दी
ना जाने कितने परवाने जल मरे!


(2)
सर्दियों की रात 
बन गयी है
ज़िन्दगी मेरी
लम्बी और लम्बी 
होती जा रही है!


(3)
शायद मौत 
ज़िन्दगी से 
ज्यादा खूबसूरत 
होती होगी,
वरना कोई 
क्यों मरता बेमौत!


(4)
निगाहों से 
क़त्ल करते हैं वो 
और बाइज्ज़त बरी
हो जाते हैं!


(5)
उजड़े हुए चमन का
एक फूल हूँ मैं
माली भी देख कर
नज़रें चुरा लेता है अब!


(6)
मेरी कब्र पे
शमा मत जलाना
मुझे अँधेरे से
मुहब्बत है!


(7)
मुझे कब्र में
चैन से सोने देना
ओ महबूबा मेरी
मैं तेरी नाजो अदा से
तंग आ चुका हूँ!


(8)
चाँद ने 
घूँघट उठा कर
जब देखा ज़मी को
हुस्न बिखरा था
हर तरफ!



24 टिप्‍पणियां:

  1. शायद मौत
    ज़िन्दगी से
    ज्यादा खूबसूरत
    होती होगी,
    वरना कोई
    क्यों मरता बेमौत!
    kya baat kahi hai !

    जवाब देंहटाएं
  2. निगाहों से
    क़त्ल करते हैं वो
    और बाइज्ज़त बरी
    हो जाते हैं!

    यही तो अदा होती है हुस्न की………………बहुत सुन्दर क्षणिकायें।

    जवाब देंहटाएं
  3. नीलेश माथुर जी!
    आज अचानक आपके ब्लाग पर आना हुआ। कई प्रस्तुतियाँ पढ़ी। जीवन के चटक और फीके दोनों प्रकार के भावों का समावेश है इन रचनाओं में। प्रभावकारी लेखन के लिए बधाई। कृपया पर्यावरण और बसंत पर ये दोहे पढ़िए......
    ==============================
    गाँव-गाँव घर-घ्रर मिलें, दो ही प्रमुख हकीम।
    आँगन मिस तुलसी मिलें, बाहर मिस्टर नीम॥
    -------+------+---------+--------+--------+-----
    शहरीपन ज्यों-ज्यों बढ़ा, हुआ वनों का अंत।
    गमलों में बैठा मिला, सिकुड़ा हुआ बसंत॥
    सद्भावी - डॉ० डंडा लखनवी

    जवाब देंहटाएं
  4. शायद मौत
    ज़िन्दगी से
    ज्यादा खूबसूरत
    होती होगी,
    वरना कोई
    क्यों मरता बेमौत!

    क्या खूब...बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  5. .शब्दों को चुन-चुन कर तराशा है आपने ...प्रशंसनीय रचना।
    कुछ दिनों से बाहर होने के कारण ब्लॉग पर नहीं आ सका
    माफ़ी चाहता हूँ

    जवाब देंहटाएं
  6. चाँद ने
    घूँघट उठा कर
    जब देखा ज़मी को
    हुस्न बिखरा था
    हर तरफ!

    ...सारा जहां खूबसूरत है!
    अच्छी क्षणिकाएं ...धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  7. खूबसूरत अभिव्यक्ति. आभार.
    सादर,
    डोरोथी.

    जवाब देंहटाएं
  8. क्षण भर में चमकी और सब कुछ कह गई.
    वाह. अनुपम प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  9. nilesh ji...............aapki saari kshnikaayein ek se badh kar ek hain.

    bahut bahut badhaai.......

    जवाब देंहटाएं
  10. खूबसूरत अभिव्यक्ति,सुन्दर क्षणिकाएं

    जवाब देंहटाएं
  11. aaj bas yunhi sabke blog dekhne nikli thi aur yahan bhi aakarthehar gayi..bahut sunder blog hai aapka.

    मेरी कब्र पे
    शमा मत जलाना
    मुझे अँधेरे से
    मुहब्बत है!

    bahut guftagu ki din ke ujalon main sabse,
    ab andheron main khud se rubaru hone do.

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत सुन्दर क्षणिकाए.... खूबसूरत अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत सुन्दर क्षणिकाए
    जनमदिन की बधाई और शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  14. जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  15. नीलेश माथुर जी!आदत.. मुस्कुराने की ओर से जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाये..

    जवाब देंहटाएं
  16. जन्मदिन की बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत ..............बधाई और शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  17. sabhi rachnaaon ka alag-alag rang hai...janmdin ki der se hi sahi badhai...sagar main ek lahar uthi etre naam ki..........!!jgd

    जवाब देंहटाएं

NILESH MATHUR

यह ब्लॉग खोजें

www.hamarivani.com रफ़्तार