इंसान का जीबन यात्रा में न जाने केतना बार उसका वजूद बिखरता है अऊर केतना बार उसका कदम का निसान मिट जाता है... हर पल जनम लेने वाला अऊर सतत मृत्यु का स्मरन करने वाला ही अमरता को प्राप्त करता है... नीलेस बाबू , आपका बापसी पर स्वागत!!
रेत और हवा के समबन्ध का आलंबन लेकर जो आपने अपने मनोभावों को प्रकट किया है उसमे जीवन का मर्म छिपा है.. असलियत यह है कि आपके व्यक्तिव की दृढ़ता ने रेत और हवा के बीच जंग छेड़ दी है. हवा आपके निशाँ को अपने साथ उड़ा ले जाना चाहती है तो वहीँ रेत आपके निशान अपने ह्रदय में समेटने की कोशिश में है...और दोनों कहती फिर रही हैं कि "मेरे वजूद में तू आज यूँ उतर आये,मैं देखूं आइना और तू मुझे नज़र आये....."
इंसान का जीबन यात्रा में न जाने केतना बार उसका वजूद बिखरता है अऊर केतना बार उसका कदम का निसान मिट जाता है... हर पल जनम लेने वाला अऊर सतत मृत्यु का स्मरन करने वाला ही अमरता को प्राप्त करता है... नीलेस बाबू , आपका बापसी पर स्वागत!!
जवाब देंहटाएंरेत और हवाओं से
जवाब देंहटाएंबस यही रिश्ता है मेरा!
रेत पर निशान पड़ते ही हवाएँ बेशक मिटा दें पर कदम कहाँ मानते हैं वे निशान छोड़ते ही रहते हैं
सुन्दर रचना
बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति!
जवाब देंहटाएं.
जवाब देंहटाएंऔर मैं ढूंढता फिर रहा हूँ
अपने क़दमों के निशान
Beautiful creation.
zealzen.blogspot.com
Divya-zeal
सुंदर रचना !
जवाब देंहटाएंbahut sunder abhivykti......havaon ke rukh ka to koi saanee nahee.......kab kis aur bahne lage toofano ka rukh badlne kee kshamata hai inme.......
जवाब देंहटाएंmaira tatpary shav se tha............ aap fir se padiyegaa........
aabhar
रेत और हवाओं से
जवाब देंहटाएंबस यही रिश्ता है मेरा!
क्या बात है......नज़्म खूबसूरत है . हम पहली बार आपके ब्लॉग पर आये मगर लग रहा है कि लगातार आते रहना पड़ेगा....!
bahut sunder abhi vyakati .
जवाब देंहटाएंnishan reh jayen to behadd taqleef dete hain..achha hai , mit jaayen gar nishaan .
naye nishaan banaaate chalo.
रेत और हवाओं से
जवाब देंहटाएंबस यही रिश्ता है मेरा!
बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति!
रेत और हवा के समबन्ध का आलंबन लेकर जो आपने अपने मनोभावों को प्रकट किया है उसमे जीवन का मर्म छिपा है..
जवाब देंहटाएंअसलियत यह है कि आपके व्यक्तिव की दृढ़ता ने रेत और हवा के बीच जंग छेड़ दी है. हवा आपके निशाँ को अपने साथ उड़ा ले जाना चाहती है तो वहीँ रेत आपके निशान अपने ह्रदय में समेटने की कोशिश में है...और दोनों कहती फिर रही हैं कि
"मेरे वजूद में तू आज यूँ उतर आये,मैं देखूं आइना और तू मुझे नज़र आये....."