शनिवार, 2 अप्रैल 2011

महाबली सचिन

महाबली सचिन
अपनी गदा
लहराएँगे
और अपना रौद्र रूप
दिखलाएँगे आज,


लंका वासियों को
फिर से
याद दिलाएँगे   
महाबली हनुमान,


जय जय महाबली सचिन
जय जय महाबली हनुमान
जय जय हिन्दुस्तान
जय जय हिन्दुस्तान !








4 टिप्‍पणियां:

  1. वाह ! वाह ! सचमुच एक वह लंका थी और एक यह लंका है आपने तो रामायण की याद दिला दी ! अब देखें कलियुगी युद्ध में कौन जीतता है ?

    जवाब देंहटाएं
  2. भारत के जीतने की आपको बहुत बहुत बधाई ! जय जय हिंदुस्तान !

    जवाब देंहटाएं
  3. आप सब को भी बधाई, महाबली की वानर सेना ने ही काम कर दिया!

    जवाब देंहटाएं