बुधवार, 22 सितंबर 2010

आशा परिवार


आशा परिवार जो विकलांग बच्चों के लिए समर्पित है...........  


एक परिवार
जो बांटता है स्नेह 
और महसूस करता है दर्द को
और भावनाओं को ,


एक परिवार
जो समर्पित है
प्रेम, त्याग और सेवा को,  


एक परिवार 
जो सिखाता है सपने देखना
और सपनो को पूरा करना,  


एक परिवार
जो जीने की राह दिखाता है
और जीना भी सिखाता है,


एक परिवार
जो सिर्फ आशा ही नहीं
विश्वास  है हम सबका ,


एक परिवार  
जो परिवार है हमारा
हम सबका परिवार
आशा परिवार !




नीलेश माथुर .

9 टिप्‍पणियां:

  1. एक परिवार
    जो सिर्फ आशा ही नहीं
    विश्वास है हम सबका ,
    अच्छी पंक्तियां
    http://veenakesur.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  2. आशा परिवार को मेरा शत-शत नमन

    जवाब देंहटाएं
  3. हम सबका परिवार
    आशा परिवार !

    बहुत सुन्दर और फिर आशा जगाती हुई भी

    जवाब देंहटाएं
  4. ऐसे प्रयास प्रेरक होते हैं..अच्छी जानकारी मिली. कभी 'शब्द-शिखर' पर भी पधारें.

    जवाब देंहटाएं
  5. आशा परिवार के बारे में जानकर अच्छा लगा, दुलियाजान में भी एक ऐसी संस्था है 'मृणाल ज्योति' वे लोग प्रतिबंधित बच्चों के लिये स्कूल चला रहे हैं .

    जवाब देंहटाएं
  6. शुभकामनायें इस परिवार को !

    जवाब देंहटाएं