गुरुवार, 16 सितंबर 2010

दर्द

बहुत गहराई से 
महसूस किया है 
मैंने दर्द को इन दिनों,

बहुत समय बाद 
खुलकर रोने का मौका 
मिला है इन दिनों,

कोई सह रहा है दुःख
किसी के लिए
कोई ढाए जा रहा है सितम 
किसी पर इन दिनों,

इस जिस्म से
रूह को जुदा कर सकूँ   
इतना साहस भी
नहीं बचा है मुझमे इन दिनों,

जिन्हें अपना समझता रहा 
उम्र भर 
वही कत्ल करने पर आमाद हैं मेरा 
इन दिनों,

किससे कहूँ 
हाले-दिल अपना  
मेरा खुदा भी मुझसे 
नाराज है शायद इन दिनों !



14 टिप्‍पणियां:

  1. किससे कहूँ
    हाले-दिल अपना
    मेरा खुदा भी मुझसे
    नाराज है शायद इन दिनों !


    -शानदार.बहुत उम्दा!

    जवाब देंहटाएं
  2. हम तो न हंस पातें, न रो पातें है ठीक से,
    बस अरमानों की भरमार है इन दिनों ..

    सुन्दर प्रस्तुति ..

    जवाब देंहटाएं
  3. किससे कहूँ
    हाले-दिल अपना
    मेरा खुदा भी मुझसे
    नाराज है शायद इन दिनों ...dard gahara hai...badhiya post.

    जवाब देंहटाएं
  4. कहाँ रहते हैं आज कल
    इन दिनों ?

    एहसासों को खूबसूरती से लिखा है ..

    जवाब देंहटाएं
  5. अद्भुत रचना है ..............अति सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  6. दर्द के पंक से ही खुशी का कमल खिलता है, और बढ़ जाने दें दर्द को इन दिनों!

    जवाब देंहटाएं
  7. अक्सर ऐसा होता है। लेकिन ये दर्द ही तो हमारी निधि हैं, हमारी ताकत हैं । ये ही तो हमें जीवन संघर्ष करना सिखाते हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  8. किससे कहूँ
    हाले-दिल अपना
    मेरा खुदा भी मुझसे
    नाराज है शायद इन दिनों !

    Sach aaj Insaan ke paas kisi ka haal poochhne ka wakt hi kahaa........
    Bahut sunder rachna

    जवाब देंहटाएं
  9. एक दो ज़ख्म नहीं सारा बदन है छलनी
    दर्द बेचारा परेशां है, कहाँ से उठे

    भावनाएं ही मानवता की बुनियाद हैं. आपकी सुन्दर अभिव्यक्ति है.

    जवाब देंहटाएं
  10. दर्द की मार्मिक अभिव्यक्ति ....मगर यहीं तो आपके धैर्य की परीक्षा है नीलेश ! हार्दिक शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं