सोमवार, 7 जनवरी 2013

कहाँ थे ये मर्द अब तक




एक दामिनी के मरने पर
इतने मर्द पैदा हुए
कि हिल गया हिंदुस्तान
कहाँ थे ये मर्द अब तक
कहाँ थे...
कहाँ थे...
कहाँ थे अब तक ।  

3 टिप्‍पणियां:

  1. बढिया कटाक्ष ...कम पंक्तियों में भी सब कुछ कह दिया

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रश्न वाजिब है पर फिर भी मेरा मानना है आए तो सही ...

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी ही पंक्ति के अनुसार शायद पिज्जा बर्गर खा रहे थे..

    जवाब देंहटाएं