बुधवार, 5 मई 2010
बांग्लादेश का दोस्ताना कदम
हमारा पडौसी बंगलादेश जिसे हम अच्छी नज़रों से नहीं देखते अगर हमारे देश के लिए कुछ अच्छा या सकारात्मक कार्य कर रहा है तो उसके लिए उसकी प्रशंशा करनी भी ज़रूरी है! बांग्लादेश रायफल्स ने बीती एक मई को आतंकवादी संगठन एन.डी.ऍफ़.बी. के मुखिया रंजन दैमारी जो की कई बम विस्फोटों का जिम्मेदार है को गिरफ्तार करके भारत सरकार को सौप दिया, पिछले छह महीने में बांग्लादेश ने उल्फा के बड़े नेता अरविन्द राजखोवा सहित और भी कई आतंकवादियों को भारत सरकार के हवाले किया है, जो की एक सकारात्मक कदम है, जिसके लिए बांग्लादेश सरकार की तारीफ़ की जानी चाहिए, हम उम्मीद करते हैं की भविष्य में भी ऐसा ही सहयोग हमें मिलता रहेगा, और बांग्लादेशियों की अवैध घुसपैठ के मुद्दे पर भी कुछ सकारात्मक कदम उठाए जाएँगे!
ek achhi jaankaar dee ,,,shukriya ,,janaab
जवाब देंहटाएंhttp://athaah.blogspot.com/
देखते हैं.. बांग्ला देश अपनी इस धारा पर कितने दिन टिका रहता है । एक बात तो तय है की अगर बांग्लादेश के रास्ते हमारे लिये महफ़ूज़ हो जाएं तो एक मोर्चा फ़तह हो जाए।
जवाब देंहटाएंमुश्किल यह है की हमारे देश में घुस आए अवैध बांग्लादेशिओं का क्या?
चलिये, अच्छा कदम है, सराहना तो की ही जा सकती है.
जवाब देंहटाएंअच्छे कदम की सराहना तो करनी ही पड़ेगी लेकिन कोई भरोषा नही हैं बंधू
जवाब देंहटाएंyakinan....is mamle me to banta hai.
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर
जवाब देंहटाएंमातृ दिवस के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें और मेरी ओर से देश की सभी माताओं को सादर प्रणाम |
ati uttam avam sarahniye vichaar
जवाब देंहटाएं