शनिवार, 18 अप्रैल 2020

ये जो मर गया कल रात



ये जो मर गया कल रात को
उसका क्या नाम था
वो राम था या श्याम था
या फिर उसका नाम रहमान था,
पहले नाम बताओ
फिर तय होगा
कि वो क्यों मरा
और उसे किसने मारा,
पहले नाम
फिर तय होगा
कि वो खुदकशी थी
या हत्या,
धर्म क्या था उसका
हिन्दू था या मुसलमान
सिख था या ईसाई
पहले बताओ सब कुछ
फिर तय होगा,
सियासतदां हैं हम
जो कहेंगे वही सच होगा।

2 टिप्‍पणियां:

  1. बड़ी विकट परिस्थिति है, ऐसे समय में भी इंसानियत पर नफरत हावी है। 😣

    जवाब देंहटाएं
  2. सब कुछ कहेंगे हम मगर सच नहीं कह सकेंगे हम। जो मरा जो रोज़ मर रहा है वो इंसानियत है और कौन मार रहा है ये नहीं कहेंगे हम साधारण आदमी हैं हम जो सियासतदां नहीं हो सकता।

    जवाब देंहटाएं