जिनके चेहरे पर
हो मुस्कान
सिर्फ उन्हे ही इजाज़त है
मेरे जनाजे मे शिरकत की,
मेरे दोस्तों
सज धज कर आना
और हँसते गाते हुए
उठाना मुझे कंधे पर,
व्यर्थ आँसू मत बहाना
सिर्फ मुसकुराना,
मेरे आने पर भी
मुस्कुराए थे सब
अब हँसते हुए
विदा भी करना दोस्तों,
जिन्हे बहाने हो आँसू
उन्हे इजाज़त नहीं है
मेरे जनाजे मे
शिरकत की,
जिनके चेहरे पर
हो मुस्कान
सिर्फ उन्हे ही इजाज़त है
मेरे जनाजे मे शिरकत की।