बुधवार, 3 नवंबर 2010

ये कैसी दीपावली है?

child labour at fireworks factory
आज फिर से 

हम दीपावली मनाएंगे 
जिनके घरों में 
चूल्हे भी नहीं जले
उन्हें शर्मशार करते हुए 
घी के दीप जलाएँगे,

धमाकों की आवाज में
छुप जाएंगा रुदन उनका   
child labour at fireworks factory
और वो भूखे पेट निहारेंगे 
रोशनी से जगमगाते शहर को,

आज फिर से 
हम भूखे नंगों के बीच 
नए कपडे पहन कर निकलेंगे
child labour at fireworks factory
और नोटों के बण्डल 
पटाखों के रूप में जलाएँगे,

कोई बिनब्याही बेटी का बाप
दहल जाएगा इनके धमाकों से
और कोई बच्चा 
हसरत भरी निगाहों से 
निहारेगा फुलझड़ियों को ,

आज फिर से 
हम इन बुझे हुए चेहरों के बीच
दीप जलाएँगे
और दीपावली मनाएंगे,


क्या ये दीप 
The result of making fireworks
उन बुझे हुए चेहरों को 
रोशन कर पाएँगे?


क्या ये दीप 
उन अन्धकार में डूबे घरों को
ज़रा सी रोशनी दिखाएँगे? 


क्या ये दीप 
हमारे अंतर के अन्धकार को 
मिटा पाएंगे ? 


क्या हम सचमुच 
कभी रोशनी में नहाएँगे ?
  

22 टिप्‍पणियां:

  1. मन व्यथित कर गयी यह कविता..बहुत ही कड़वे सच को सामने लाती हुई कविता है.

    जवाब देंहटाएं
  2. गहरी बात कह दी आपने। नज़र आती हुये पर भी यकीं नहीं आता।

    जवाब देंहटाएं
  3. एक तरफ भूखे नंगे
    जो चुन चुन अन्न खाएंगे
    कूड़े के ढेरो पे बच्चे
    अपना भविष्य बनाएँगे

    ..............कैसी दीवाली मनाएँगे?

    जवाब देंहटाएं
  4. shi khaa khin ghtaatop andhera to khin divali he aek maarmik rchnaa ke liyen bdhaayi ho.akhtar khan akela kota rajsthan

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत मार्मिक सोचने पर मजबूर करती प्रस्तुति है ....धन्यवाद
    आपको सपरिवार प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ !!
    उल्फ़त के दीप

    जवाब देंहटाएं
  6. सत्य सदा कटु होता है, हमसे जितना हो सके प्रेम से सहायता करें और खुशी खुशी त्यौहार मनाएं, गुरूजी ऐसा ही तो कहते हैं न !

    जवाब देंहटाएं
  7. दीपावली के इस पावन पर्व पर ढेर सारी शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  8. संवेदनशील कविता .... जवाब तो हमें नहीं मालूम, बस दुआ कर सकते है की सब बच्चा लोग सुरक्षित हो और ख़ुशी से दीपावली माने... बाकी तो साहब, दुनिया है ... बहुत कुछ होता है ..... शुभकामाए ही की जा सकती है और क्या ....

    जवाब देंहटाएं
  9. ise vidambana hi kah sakte hain.sarthak aur safal lekhan.

    diwali ki shubhkamnayen ab kya doon?

    जवाब देंहटाएं
  10. क्या ये दीप
    हमारे अंतर के अन्धकार को
    मिटा पाएंगे ?


    क्या हम सचमुच
    कभी रोशनी में नहाएँगे ?


    -----
    आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएँ
    ..
    कभी यहाँ भी आयें
    http://prakashpankaj.wordpress.com

    जवाब देंहटाएं
  11. धमाकों की आवाज में
    छुप जाएंगा रुदन उनका
    और वो भूखे पेट निहारेंगे
    रोशनी से जगमगाते शहर को,

    कोई बिनब्याही बेटी का बाप
    दहल जाएगा इनके धमाकों से
    और कोई बच्चा
    हसरत भरी निगाहों से
    निहारेगा फुलझड़ियों को ,

    आज फिर से
    हम इन बुझे हुए चेहरों के बीच
    दीप जलाएँगे
    और दीपावली मनाएंगे,

    कमाल का लिखते हैं आप निलेश जी...
    भावुक कर दिया रचना ने.
    दीपावली की शुभकामनाओं सहित.

    जवाब देंहटाएं
  12. अँखों मे आँसू आ गये। निशब्द हूँ। आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  13. दिवाली जैसे पावन पर्व पर भी शर्मनाक घटनाएँ होती हैं ।
    बल श्रम एक बाल शोषण है । अति निंदनीय ।

    जवाब देंहटाएं
  14. दिल को कचोटने वाली बात कही है भाई..लेकिन ऐसी तस्वीरें मत लगाया करो..

    जवाब देंहटाएं
  15. वाकई मन व्यथित कर देने वाली बात है. खैर आपको दीवाली की शुभ कामनाये

    जवाब देंहटाएं
  16. आप को सपरिवार दीपावली मंगलमय एवं शुभ हो!
    मैं आपके -शारीरिक स्वास्थ्य तथा खुशहाली की कामना करता हूँ

    जवाब देंहटाएं
  17. आज फिर से
    हम भूखे नंगों के बीच
    नए कपडे पहन कर निकलेंगे
    child labour at fireworks factory
    और नोटों के बण्डल
    पटाखों के रूप में जलाएँगे,

    निलेश जी ,बहुत अच्छी कवितायेँ लिखने लगे हैं आप ...
    सच्चाई से रूबरू करती नज़्म ....

    जवाब देंहटाएं
  18. माथुर जी , आपका ब्लॉग सुन्दर और सन्देश परक भी है . आपको पढ़ना बहुत अच्छा लगा . शुभकामना ............

    जवाब देंहटाएं
  19. गहन चिंतन युक्त एक भावपूर्ण कृति. इसमें कड़वी सच्चाई भी है. अगर सब लोग समझ लें तो दीवाली को बिना किसी आडम्बर के मनाया जा सकेगा. प्रकाश विहीन बच्चों के जीवन में उजाला करने से बेहतर कोई दिवाली नहीं हो सकती.

    जवाब देंहटाएं
  20. चलो मनाएं अगली दिवाली
    आतिशबाजी या पटाखों से नहीं
    बल्कि बालश्रम मुक्ति से
    और भी सुखमय होगी दिवाली !

    जवाब देंहटाएं